सरायकेला :: आदर्श युवा क्लब, जगन्नाथपुर के तत्वावधान में सरायकेला ,जगन्नाथपुर गांव के रांगाटांड मैदान पर अंतर ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया। शनिवार को किता और रेंगुडीह टीम के बीच हुए फाइनल मैच में रेंगुडीह की टीम ने टीम किता को हरा ए.वाई. सी कप पर कब्जा जमाया। जानकारी देते हुए हेमसागर प्रधान ने बताया कि फाइनल सह समापन मैच में भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनका हौसला बढ़ाया।श्री महाली ने कहा ग्रामीण खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं,बस उन्हें निखारने व संवारने की जरूरत है। ग्रामीण खिलाड़ी को लगातार अभ्यास करना चाहिए । ये प्रयास और अभ्यास ही एक दिन उन्हें भारत व विश्व मे प्रसिद्धि दिलाएगा।साथ ही श्री महाली ने झारखंड सरकार के नियोजन नीति एवं स्थानीय नीति के मामले पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह स्थानीय नीति झारखंड के नव युवकों का जीवन सवार नहीं सकती। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो,जिला मंत्री दुलाल सुवासी, सांसद प्रतिनिधि अमित केसरी,जगत किशोर प्रधान,युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिषेक आचार्य ,शंभू महाली, हेमसागर प्रधान , मनोरंजन प्रधान, देवीदत्त प्रधान,विष्णु प्रधान,युधिष्ठिर प्रधान राजेंद्र प्रधान, आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन स्थानीय समाज सेवी शंभू माहली और हेमसागर प्रधान ने संयुक्त रूप से विधिवत किया। इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन हेतु आदर्श युवा क्लब, जगन्नाथपुर के राजेंद्र प्रधान ,पंचम प्रधान, सूरज ,तरुण, राजीव, कनेहिया, कर्ण,रघुनाथ, बुलबुल, बिष्णु,मुकेश , युधिष्ठिर,विवेकांनद, आश्विनी,राहुल, जलेन्द्र,दीपक आदि का सहयोग सराहनीय रहा।