बेरमो संवाददाता/ राजेश मिश्रा
- बेरमो* गिरिडीह के 16वीं लोकसभा सांसद माननीय श्री रविंद्र कुमार पांडे के बेरमो विधानसभा अंतर्गत फुसरो स्थित आवासीय कार्यालय पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी जी का जयंती समारोह 25 दिसंबर को मनाया गया तथा उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर मनाया गया। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व लोकसभा सांसद माननीय श्री रविंद्र कुमार पांडे शामिल हुए एवं स्वर्गीय वाजपेई के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किए व श्रद्धांजलि दिए। इस अवसर पर उन्होंने अटल जी के विचारों एवं उनके द्वारा किए कार्यो को विस्तार पूर्वक अपने संबोधन में व्यक्त किया। जयंती समारोह में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण अटल जी के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए एवं उन्हें नमन किए। इस दौरान जयंती समारोह में पूर्व जिला अध्यक्ष श्री जगन्नाथ राम, फुसरो नगर मंडल के मंडल अध्यक्ष रामकिंकर पांडे, नगर महामंत्री दिनेश सिंह, मीडिया प्रभारी शंकर सिंहा, फुसरो नगर मंडल के निवर्तमान मंडल अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह पूर्व प्रखंड अध्यक्ष धनेश्वर महतो, मदन गुप्ता, नवल किशोर सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वैभव चौरसिया, वार्ड पार्षद भरत वर्मा, दिनेश यादव, रमेश स्वर्णकार, अशोक रविदास सहित अन्य सभी कार्यकर्ता शामिल हुए।
Categories: