मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार व डिप्टी मेयर प्रत्याशी चिंता देवी को सभी दलों से जुड़े लोगों का मिला समर्थन


संवाददाता / धीरज गुप्ता

गया। गया नगर निगम चुनाव की अंतिम घड़ी आने के साथ-साथ अब चुनावी प्रचार जोर पकड़ने लगा है। इसी क्रम में गया नगर निगम के मेयर पद के प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार और डिप्टी मेयर के प्रत्याशी चिंता देवी को जिताने के लिए एक बड़ी बैठक शहर के एक होटल में हुई है। जिसमें लगभग सभी दलों व जाति-धर्म से जुड़े लोग शामिल हुए हैं।इस दौरान सभी के द्वारा मेयर पद के लिए वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान और डिप्टी मेयर पद के लिए चिंता देवी को समर्थन करने का निर्णय एकमत से लिया गया। बैठक में राजद, जदयू, वीआईपी, कांग्रेस, माले, सहित कई संगठन, सिख समुदाय के लोग, मुस्लिम समुदाय के लोग, ईसाई समुदाय व बीजेपी के कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे।इस संबंध में निवर्तमान डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान मेयर पद के लिए और चिंता देवी डिप्टी मेयर पद के लिए खड़े हैं। इन दोनों को हम लोग समर्थन कर रहे हैं। कहा कि सभी दलों के लोगों से संपर्क कर उनसे समर्थन की अपील की गई थी और हमें सहयोग भी मिल रहा है। पहले से सही हम भारी मतों से जीत रहे थे, लेकिन अब लगभग सभी दलों से जुड़े लोगों ने हमें मेयर पद के लिए वीरेन्द्र कुमार और डिप्टी मेयर पद के लिए चिंता देवी को समर्थन दिया है। यह बैठक में महागठबंधन के लोग ही नहीं, बल्कि कई अन्य पार्टी और धर्म के लोगों ने समर्थन दिया है। जिससे अब यह दोनों भारी मतों से मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव जीतेंगे। मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि कोई पार्टी से यह चुनाव नहीं है, किसी पार्टी का सिम्बल से लड़ा जा रहा है। यह निर्दलीय चुनाव है। इसलिए राजनैतिक नहीं है, बल्कि सभी दलों से जुड़े लोगों का समर्थन के रूप में मिला है। हमें सबका सहयोग चाहिए।वहीं जदयू के जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा ने कहा कि 5 वर्षों में मेयर वीरेन्द्र कुमार ने काफी अच्छा काम किया है। इसलिए इन्हें महागठबंधन ही नहीं, बल्कि सभी दलों से जुड़े लोगों का साथ मिल रहा है। उन्होंने कहा कोरोना के वक्त वीरेंद्र कुमार ने लोगों के बीच में रहकर उनकी सुरक्षा की है। यह हमने देखा है। यहां तक आसमान से लेकर जमीन तक सैनिटाइजेशन कि फागिंग जरूरत मंदो को राशन तक पहुंचाया है। वहीं महागठबंधन के साथ लगभग सभी दलों का चिंता देवी को भी डिप्टी मेयर पद के लिए भी समर्थन मिल रहा है। कहा कि पिछले 5 सालों के कार्यकाल में मेयर व डिप्टी मेयर के पद पर होते हुए मोहन श्रीवास्तव और गणेश पासवान ने काफी काम किया था। स्वच्छता में नंबर एक पर गयाजी को लाया गया। वहीं कई घाट-तालाब, पार्क, बनाए गए गया शहर को गयाजी बनाया गया है। शहर में जलापूर्ति से लेकर सम्पूर्ण प्रकाश व्यवस्था किया है। अब मोहन श्रीवास्तव के नेतृत्व में यह दोनों प्रत्याशी निश्चित तौर पर मेयर और डिप्टी मेयर के पदों पर विजय भारी मतों से हासिल करेंगे।इस मौके पर चंद्रिका प्रसाद, प्रमोद चंद्रवंशी, अजय पासवान, जितेंद्र यादव, शशि शेखर, मसूद मंजर, एजेंडर खान, मो. याहिया, नूरानी साहब, कुमार गौरव, राजन सिन्हा, पुष्पेंद्र पुष्प, मो. शाहिद, मो. याहिया कुमार गौरव, शंकर चौधरी, राज किशोर साहनी, जितेंद्र कुमार, अमित कुमार, डुलू सिंह, सागर कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *