लोगो का मिल रहा है आपार समर्थन -दिव्या आनंद
गया को विकसित करने के लिए उप मेयर कि प्रत्याशी को दे अपना वोट-नैयर अहमद
गया। गया नगर निगम चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे प्रत्याशी लोगों का जनता से मिलने का अभियान बढ रहा है आज उसी क्रम में गया नगर निगम डिप्टी मेयर कि शिक्षित और जुझारू और संधर्शील नेत्री दिव्या आनंद ने आज गया के कोतवाली माजार से बाबा के आशिर्वाद से वार्ड 21 के हर छोटे बड़े लोगो और हर मोहल्ले चुना गली,वजीर अली रोड,के पी रोड,पुरानी गोदाम में अपने बारे में लोगों बताए की जो गरिबो के लिए बहुत कुछ करने का सपना लेकर आपलोगो के बिच आपलोग का आशीर्वाद प्राप्त करने आइ हु, इनके साथ वार्ड पार्षद प्रत्याशि 21 और लोगो की सेवा करते हुए आ रहे नैयर अहमद भी साथ में थे। अपने संबोधन में अहमद ने कहा कि जो भी कचहरी रोड में पानी जाम की समस्या थी उसे पुरी तरह खत्म हो चुकी है और जो भी जाम की समस्या और रोड की समस्या,पानी आदी की समस्या उप मेयर दिव्या आनंद को आप लोग भारी मतो से विजय बनाए जिससे आपके श्रेत्र को बिहार नगर निगम में पहला स्थान हासिल हो और आपका शहर स्मार्ट सिटी में सफलता मिले,बस बुधवार को मतदान अवश्य करे,शहर के चोमूखी विकास के लिए दिव्या आनंद को जिताए।