गया : महिला विकास मंच गया के युवा जिलाध्यक्ष सह उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा मानपुर को औरंगाबाद के वैदेही उपवन हॉल में सोन वर्षा वाणी के दौरा समाजसेवा मे अहम योगदान देने हेतु समानित किया गया है! इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व उपमुख्यमंत्री तरकीशोर प्रसाद और ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार मौजूद थे । लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव दैनिक अखबार के 24 वा स्थापना दिवस समारोह में लोगो को अपने वाणी से खूब आकर्षित किया है ! प्रधान संपादक श्री राम जी के द्वारा आकाश जी को सम्मानित किया गया है ! इस दौरान कई संपादक ,समाजसेवी , पूर्व मंत्री, सांसद,विधायक नेतागण, बिजनेसमैन मौजुद थी। अकाश जी ने मीडिया को बताया क्या बताया की मैं काफी गौरणवित महसूस कर रहा हु और आगे भी हेमेसा समाज के लिए समर्पित रहूंगा । कई पत्रकार ,लेखक मुकेश सिन्हा, नंदू बारीक , एबीवीपी के पूर्व प्रदेश युवा नेता , अभिषेक कुमार ,युवा नेता मंतोष सुमन, वार्ड 24 की प्रत्याशी प्रिया कुमारी ,कांग्रेस नेता छोटू सिंह राजपूत, पत्रकार मनीष प्रजापति, धीरज , रोहित कुमार आदि कई लोगों ने आकाश जी को शुभकामनाएं दीं हैं और उज्वल भविष्य की कामना की है!
Categories: