मृतक मोहित के परिजन से मिली अनवरी खातून

0 Comments


धनबाद – महिला राजद जिला अध्यक्ष अनवरी खातून ईस्टबसूरिया दो नंबर कॉलोनी निवासी एवं एना आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत हाजिरी बाबू मृतक मोहित कुमार के परिजनों से उनके आवास पर मुलाकात की।
अनवरी खातून ने कहा कि शव लेकर इंसाफ और मुआवजे की मांग कर रहे परिजनों पर बुधवार को पुलिस की बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज मानवीय मूल्यों को तार-तार कर दिया है । मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा व दोषी पुलिसकर्मियों कों बर्खास्त करने की मांग राज्यपाल से की है। अनवरी खातून ने मृतक मोहित कुमार को इंसाफ मिलने तक हर संभव लड़ाई में साथ है। दोषी को किसी कीमत पर बख्स नही जाएगाराजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव मोहम्मद गुलाम समदानी ने पुलिस द्वारा मृतक मोहित के परिजनों से गाली गलौज की घटना की निंदा की है।
मौके पर शबनम परवीन नसीमा खातून चुन्नी खातून हिना परवीन मोहम्मद मुमताज आलम के अलावे दर्जनों लोग मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *