धनबाद झरिया । जोरापोखर थाना के अंतर्गत लगातार लाश मिलने से दहशत का माहौल बना हुआ है। अभी एक लास मिला था उसका गम भुला भी नहीं पाया की फिर कल से लापता घटवार बस्ती डीग वाह ड गी के संतोष यादव 20 वर्ष आर एस प्री कॉलेज की छात्रा एवं फौज की तैयारी करने वाले युवक रहस्य ढंग से लाश पाया गया। बताया जाता है कि घटवार बस्ती स्थित degwade के निवासी जूना यादव के पुत्र संतोष यादव 20 वर्ष के रूप में पहचान किया गया। परिजनों द्वारा स्थानीय थाना को कल ही गायब होने की जानकारी दी थी। एवं बीती रात परिजनों द्वारा काफी खोजी बिन किया गया परंतु कहीं से पता नहीं चला आज सुबह ही क्षेत्र में लोगों को लाश मिलने की खबर मिला लाश मिलते ही क्षेत्र में कोहराम मच गया लोगों ने उनके परिजनों को खबर किया तो देखा कि जेलो गोरा स्टेडियम के पीछे एक शैलेश से दबा पड़ा है ठीक है उसके और छज्जा दबा हुआ था । कुछ का कहना था कि लोगों ने मार कर फेंक दिया है जोरापोखर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में कर लिया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। इस प्रकार कुछ दिन पहले ही एक युवक की लहसुन ढंग से मौत हुई थी उसे भी पुलिस और ब्रदर नहीं पढ़ कर पा रही है।