संवाददाता मृगेंद्र सिंह
बेंगाबाद: बेंगाबाद प्रखण्ड के पंचायत भलकुदर में बेंगाबाद के निवर्तमान प्रमुख सह जिला परिषद के प्रतिनिधि रामप्रसाद यादव ने ठंड के बढ़ते हुए प्रकोप को ध्यान में रखते हुए और इस सर्दी से अपने पंचायत के वृद्ध, विधवा एवं असहाय लोगों को तत्काल कुछ राहत देने के उद्देश्य से गुरुवार को उन सभी के बीच काफी संख्या में कंबलों का वितरण किया। निवर्तमान प्रमुख राम प्रसाद यादव के सौजन्य से बढ़ती हुई शीतलहर के बीच कंबलों का सौगात पाकर पंचायत के अंतिम पायदान पर खड़े जन साधारण के चेहरों पर प्रसन्नता की लहर देखी गई। इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि दिसंबर माह समाप्ति की ओर है सर्दी बढ़ गई है। पंचायत के गरीब लोग ऐसे सर्द मौसम में काफी परेशानियों का सामना करते हैं। पंचायत वासियों को ठंड से निजात दिलाने के उद्देश्य से इनके बीच आज कंबलों का वितरण किया गया है। कहा कि आने वाले समय में जल्द ही ऐसे और भी कई लोगों के बीच कंबल बांटने का काम किया जाएगा और साथ ही पंचायत के विभिन्न स्थानों पर आम जनता की सुविधा के लिए अलाव की भी समुचित व्यवस्था की जाएगी। बता दें कि विगत 5 वर्षों से निवर्तमान प्रमुख राम प्रसाद यादव ने गरीबों के बीच पहुंचकर असहाय लाचार बेबस को कंबल देने का काम लगातार किया है जो आज भी क्षेत्र में चर्चा की विषय बनी हुई है ।