धनबाद। धनबाद यूथ कॉंग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सह यूथ कांग्रेस के बाघमारा प्रभारी सावन सुमन में जिला प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल उठाया है और अपराधियों के बढ़ते हौसला पर चिंता जताई है।
सावन सुमन ने धनबाद में लगातार आपराधिक घटनाओं का हवाला देकर कहा कि धनबाद प्रशासन के लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना रवैया के कारण अपराधियों का हौसला बुलंद है। अपराधी घटना को अंजाम देकर निकल जा रहे और पुलिस हाथ मलते रह जाती है। हाल के समय मे पुलिस की कमजोरी का फायदा उठा कर चोरी लूट के साथ हत्या की घटना तेजी से बढ़ी है। धनबाद में हर माह 50 से अधिक तो बाइक चोरी हो रही है। एक साल में एक हजार से ज्यादा चोरी की घटना हुई है। दर्जनों हत्या की घटना हुई है। मगर पुलिस कुछ घटना को छोड़ कर अधिकांश घटनाओं का उद्भेदन भी नही कर सकी है।
सावन सुमन ने धनबाद में व्यवसायियों को लगातार मिल रहे धमकी और जमीन कारोबार से जुड़े लोगों की हत्या को लेकर भी सवाल उठाया कि प्रशासन की लचर व्यवस्था के कारण धनबाद में कारोबारी भय के माहौल में काम कर रहे हैं। धनबाद में कई गैंग सक्रिय है जो कारोबारियों से रंगदारी मांग रहा और जान से मारने की धमकी दे रहा है। ऐसे में पुलिस उन अपराधियों तक पहुंच भी नही पाती है। जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है।
सावन सुमन ने हाल के दिनों में जिप सदस्य इस्राफील उर्फ लाला का हवाला देकर कहा कि लाला को कई बार धमकी मिली पुलिस से सुरक्षा की गुहार बजी लगाया मगर उन्हें सुरक्षा गार्ड मुहैया नही कराया गया। धनबाद में ऐसे कई कारोबारी व नेता हैं जो सुरक्षा के मद्देनजर गार्ड की मांग की है मगर उन्हें सुरक्षा नही दिया गया है।
सावन सुमन ने कहा कि अपराधियों के मनोबल को तोड़ने के साथ कारोबारियों को सुरक्षा मुहैया कराना भी प्राथमिकता में होना चाहिए।