गया: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि रामबली चंद्रवंशी विधान पार्षद राजद के जो मा उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव पर जो इल्जाम लगाया है और कहां है की वह भी शराब पीते हैं, उस पर मैं मा मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से मांग करता हूं कि एफआईआर दर्ज करके दूध का दूध और पानी का पानी करें।बिहार के जनता भ्रमित न रहे कि बड़े लोगों पर कार्रवाई नहीं होती है और सिर्फ आम जनता पर ही कार्रवाई होती है शराबबंदी कानून सभी के लिए है बिहार में सभी लोगों को शराब पीना मना है। और जब एक दल सरकार के दल के विधान पार्षद जब अपने ही दल के नेता और उपमुख्यमंत्री बिहार पर जब इल्जाम लगा रहे हैं और एबीपी न्यूज़ पर । तो उसकी सत्यता की जांच होनी चाहिए और उपमुख्यमंत्री पर एफआईआर दर्ज करना चाहिए। जिससे बिहार के जनता का मन का संशय समाप्त हो जाए कि मा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुर्सी के लिए नहीं जीते और मरते हैं। अरविन्द ने कहा है की एबीपी न्यूज़ पर श्री रामबली चंद्रवंशी राजद के विधान पार्षद ने यह स्वीकार किया है कि मा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी भी शराब पीते हैं। इसकी सत्यता की जांच होनी चाहिए और झूठा इल्जाम है तो राजद एमएलसी पर कार्रवाई होनी चाहिए।
अन्यथा अगर सत्यता की पुष्टि होती है तो मा मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव जी पर एफआईआर दर्ज करके जनता को मैसेज आना देना चाहिए कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। और सिर्फ गरीबों का शोषण करने का एक साधन नहीं है। यहां अगर उपमुख्यमंत्री भी शराब पिएंगे तो उन पर भी केस दर्ज होगा और वह भी जेल जाएंगे। मा मुख्यमंत्री जी को यह अवसर मिला है कि वह जनता को एक बार बताएं कि जो पिएगा उस पर केस होगा, यहां बड़ा छोटा का भेद नहीं होगा।नहीं तो बिहार की जनता समझेगी कि बिहार में दो नंबर का यह उद्योग विहार में स्थापित हो चुका है। और नौकरी और रोज़गार के अभाव में बेरोजगारों को एक रोजगार का दो नंबर का शराब रोजगार का साधन बन गया है। और सिर्फ गरीब लोगों का शोषण का एक साधन बन चुका है।