गया। विभिन्न देशों में कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट मिलने एवं संक्रमण का दायरा बढ़ते देख जिला पदाधिकारी, गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम में सिविल सर्जन सहित स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु विशेष ऐतिहात बरतने का निर्देश दिए है। इसके साथ ही बोधगया में महापावन दलाई लामा भी प्रवास कर रहे हैं। इसे लेकर और सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। महापावन दलाई लामा के कालचक्र मैदान में टीचिंग के दौरान एतिहाद बरतने के लिए दलाई लामा ट्रस्ट के ऑर्गेनाइजर के साथ बात हुई है तथा ट्रस्ट ने आश्वस्त किया है कि महा पावन दलाई लामा के कालचक्र मैदान में टीचिंग के दौरान भाग लेने वाले सभी श्रद्धालु अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर के टीचिंग में भाग लेंगे। इसके साथ ही जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को स्पष्ट निर्देश दिया कि पूरे जिले के सभी क्षेत्रों में भी मास्क प्रयोग हेतु एडवाइजरी जारी करने का निर्देश दिए हैं। लोगों को मास्क पहने हेतु जागरूक कराने का निर्देश दिए हैं।
ज़िला पदाधिकारी ने बताया कि गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा में प्रतिदिन 4 से 5 इंटरनेशनल फ्लाइट आ रहे हैं। गया एयरपोर्ट पर कोरोना जांच हेतु एक टीम प्रतिनियुक्त है। हर दिन रैंडमली 2% यात्रियों के कोरोना की सैंपल जांच की जा रही थी, जिसे बढ़ाकर 5% कर दी गई है। इंटरनेशनल फ्लाइट यथा वियतनाम, थाईलैंड, म्यानमार से आने वाले तीर्थ यात्रियों के विगत 01 सप्ताह में अब तक जितने भी टेस्ट किये गए हैं उसमें कोई भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है। ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है। एयरपोर्ट पर पिछले 1 सप्ताह में 102 लोगों को टेस्ट किया गया है जिसमें एक भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं पाए गए हैं।
ज़िला पदाधिकारी ने लोगों से अपील किया है कि पैनिक होने की कोई आवश्यकता नहीं है। लोगों को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें ज़िला पदाधिकारी ने बताया कि कालचक्र मैदान में 29 दिसंबर, 30 दिसंबर एवं 31 दिसंबर को होने वाले पूजा अवधि में मास्क कंपलसरी प्रयोग करने का एडवाइजरी जारी किया गया है। सभी श्रद्धालु मास्क पहन कर के ही पूजा में भाग लेंगे। पूजा के आयोजक दलाई लामा ट्रस्ट से बात कर सहमति प्राप्त की गई है। तथा दलाई लामा ट्रस्ट की ओर से भी एडवाइजरी निकाली जा रही है।
जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को तिब्बतन मॉनेस्ट्री के सामने कल तक हर हाल में कोरोना सैंपल जांच हेतु एक काउंटर का निर्माण करवाने का निर्देश दिया गया है जिससे बोधगया में पर्यटक का कोई सिंटोम,, लक्षण है या महापावन जी से मिलने वाले लोगों को टेस्ट,जांच कराया जाएगा। इसके लिए दलाई लामा ट्रस्ट से सहमति प्राप्त कर ली गई है। गुरुवार को जिला पदाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोधगया का भी निरीक्षण किया गया है प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि बोधगया में विदेशी श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है इसे ध्यान में रखते हुए अस्पताल में एक भवन को चिन्हित करते हुए 10 बेड सुरक्षित रखें, ताकि कोई कोरोना के केस आने पर उन्हें आइसोलेट किया जा सके। इसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा बोधगया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डी- फैबुलेटर मशीन, ईसीजी मशीन, कार्डिओ मॉनिटर मशीन, ऑक्सीजन पाइप लाइन, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलिंडर, अत्याधुनिक एंबुलेंस, इमरजेंसी दवाओं की उपलब्धता इत्यादि का जायजा लिया गया है। जिला पदाधिकारी ने एंबुलेंस चालकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि यदि कहीं कोई एंबुलेंस की मदद हेतु सूचना आती है तो तुरंत रिस्पॉन्ड करें। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सफाई व्यवस्था को और बेहतर करवाने का निर्देश दिए हैं।
जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि जिले में यदि कहीं कोई कोरोना के पॉजिटिव केस आते हैं, तो उन्हें जीनोम जैसे नए वेरिएंट की जांच हेतु सैंपल को पटना टाइमली भेजे।
ज़िला पदाधिकारी ने लोगो को कहा कि जिले में कोरोना को लेकर स्थिति सामान्य है। किसी प्रकार की कोई पैनिक होने की जरूरत नहीं है। जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ है। लोगों को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।