संवाददाता मृगेंद्र सिंह
बेंगाबाद। झलकडीहा पंचायत के धावाटांड -मोहनपूर फुटबॉल मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच में कांसीडीह टीम ने मेदनीसारे टीम को हराकर सिंरिंज पर कब्जा जमा लिया ! मौके पर बतौर मुख्य अतिथि झलकडीहा पंचायत के मुखिया नुनुलाल मुर्मू,झामुमो नेता विपीन सिंह अब्दुलगनी उर्फ टिंकू पंचायत समिति प्रतिनिधि मुंसु सहोदर मंडल राजूगुड्डू शेख मुख्तार शेख सद्दाम खान देवान बेसरा डॉ तुफैल मो. रफीक मुख्य रूप से मौजूद थे ।इस मौके पर झामुमो नेता सह समाजसेवी विपिन सिंह ने कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से ही देखना चाहिए खेल के मैदान में ईर्ष्या और द्वेष पनपना नहीं चाहिए साथ ही खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन कर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी ! कहा कि गांव में प्रतिभाओं की कमी नहीं है सिर्फ इसे निखारने की आवश्यकता है उचित प्लेटफार्म और मंच मिल जाए तो खिलाड़ियों को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है ! झलकडीहा पंचायत के मुखिया नुनुलाल मुर्मू ने कहा की खेल के साथ साथ पढ़ाई भी होना अति आवश्यक है! खिलाड़ी अपनी जज्बा और जुनून को बनाए रखें ।आगे बढ़ने से आपको कोई नहीं रोक सकता झामुमो के युवा नेता अब्दुलगनी उर्फ टिंकु ने कहा कि खेल में सभी वर्ग के लोग बढ चढकर हिस्सा लें ताकि पंचायत के साथ-साथ प्रखंड का नाम रोशन हो सके !वहीं बारी-बारी से आए हुए अतिथियों ने खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन के लिए अपनी अपनी बातों को रखा! वही विजेता टीम को पुरस्कार देकर उनकी हौसला आफजाई की गई जबकि उपविजेता और तृतीय टीम को भी पुरस्कार से नवाजा गया बता दें कि टूर्नामेंट मैच का रोमांचक दृश्य देखने के लिए दर्शकों की भीड़ काफी बनी हुई थी उद्घोषक मेराज आलम अपनी बखूबी बातों से दर्शकों को लुभा रहा था दर्शक इस मैच का जमकर लुत्फ उठाया!