बेंगाबाद / बेंगाबाद प्रखंड के मानजोरी पंचायत के चकरदाहा मध्य विद्यालय में गुरूवार को पिरामल फाउंडेशन की और से विधालय के बच्चों ने सामाजिक और भावनात्मक विस्तार के प्रति जागरूकता रेली निकाली । रेली का उदेश्य बच्चों , शिक्षको , अभिभावको और समुदायों के बीच सामाजिक और भावनात्मक विस्तार देना है । ताकि समाज को और ज्यादा समावेशी बनाया जा सके । फांउडेशन के फेलो निहाल गुप्ता ने इस विषय पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा की हमारे समाजिक वातावरण में कई तरह की खामियां हैं जिस वजह से बच्चों को काफी कठिनाइयो का सामना करना पडता है । बच्चे छोटी उम्र से ही जाने अनजाने में भेदभावपूर्ण ब्यवहार सीखते हैं जिसका असर उनके खुद के भविष्य और जाहिर समाज के भविष्य पर पडता है । जरूरत है कि हम अपने सामाजिक और व्यक्तिगत परिवेश को इस प्रकार से बना पाये की सभी तरह के बच्चो और लोगो का सम्पूर्ण विकास संभव हो सकें । समावेशी शिक्षा की बात अब हर तरफ हो रही है लेकिन जरूरत है कि हम उसे अपने ब्यवहार में लायें । रैली के आयोजन में विधालय के प्रधाना ध्यापक सचिदानंद राम , रामदेव मोदी , रविरंजन कुमार , अंजु कुमारी , एलेंती मरांडी , सुरेन्द्र लाल , बाल संसद के प्रधानमंत्री हिमांशु , सोनाक्षी , अनुज , अनिशा रूपेश , नीलम व छात्र छात्राओ की अहम भुमिका रही । वहीं फाउंडेशन के निहाल गुप्ता ने कहा कुछ दिन पूर्व से ही बच्चों को योजनाबद्ध तरीके से अलग अलग तरह की सामुहिक गतिविधिया कराई गई ताकि उनकी समझ विकसित हो सके । मौके पर शिक्षक अभिभावक व सैकडो छात्र छात्राओं ने इस रैली में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।