वीजी गोपाल स्टडी ग्रांट एवार्ड समारोह का आयोजन


उद्योगों के साथ मजदूर हितों की रक्षा में आगे थे गोपाल बाबू-अरुण झा


गम्हरिया। टिस्को मजदूर यूनियन की ओर से प्रसिद्ध मजदूर नेता वीजी गोपाल को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। टाटा स्टील ग्राॅथ शाॅप कंपनी परिसर में स्थित यूनियन कार्यालय में वीजी गोपाल स्टडी ग्रांट एवार्ड समारोह में क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। प्रसिद्ध मजदूर नेता वीजी गोपाल की जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर व गोपाल बाबु की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित टिस्को ग्राॅथ शाॅप के चीफ (मैन्यूफैक्चरिंग) अरुण कुमार झा ने कहा कि गोपाल बाबू एक सच्चे दिल के इन्सान थे। उनमें नेतृत्व की बेमिशाल क्षमता थी। जिस कारण मजदूरों के दिल में वे बसे थे। उन्होंने कहा कि वे उद्योगों के साथ-साथ मजदूरों के हित में भी सोचते थे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित ईंटक के वरिष्ठ नेता सह टिस्को मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पाण्डेय ने कहा कि स्व. वीजी गोपाल मजदूर ही नहीं समाज के सभी वर्गां के नेता थे। वे मजदूरों के मसीहा थे। गोपाल बाबु के पद चिह्नों पर चलकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। इस मौके पर टिस्को ग्राॅथ शाॅप के कर्मचारियों के अलावा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के मेघावी बच्चों को वीजी गोपाल स्टडी ग्रांट अवार्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन यूनियन के महासचिव शिव लखन सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन रंजन कुमार ने किया। इस मौके पर प्रबंधक शशांक शेखर, दिलीप महतो, नवीन कुमार सिन्हा, ओपी पाठक, प्रभु कर्ण, कौशल कुमार, मिंटू पात्रा समेत काफी संख्या में यूनियन के सदस्य व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *