प्रोफेशनल्स कांग्रेस द्वारा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

धनबाद / धनबाद जिला से झारखंड प्रदेश कांग्रेस में नवनियुक्त पदाधिकारियों तथा धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष एवं कार्यकारी अध्यक्ष के सम्मान में स्वागत सह सम्मान समारोह प्रोफेशनल्स कांग्रेस धनबाद के तत्वावधान में जिला अध्यक्ष डॉ डीके सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय हाउसिंग कॉलोनी में आयोजित की गई l उक्त कार्यक्रम में पूर्व मंत्री मन्नान मलिक, झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव रविंद्र वर्मा, झारखंड प्रदेश कांग्रेस के सचिव रामप्रीत यादव ,पंकज मिश्रा ,वैभव सिन्हा, संतोष महतो , प्रदेश कांग्रेस कमेटी में विशेष आमंत्रित सदस्य रामगोपाल भुवानिया धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ,कार्यकारी अध्यक्ष रशीद रजा अंसारी को पुष्पगुच्छ तथा शौल देकर सम्मानित किया गया ।
उक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा जीवन संघर्ष से भरा रहा है और मैं सभी को साथ लेकर संगठन को सशक्त करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा कांग्रेस संगठन को गांव-गांव तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा ।
डॉ डी.के.सिंह ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत एवं बधाई दी और उन्होंने कहा कि आप लोगों के नेतृत्व में धनबाद जिले में कांग्रेस कमेटी न सिर्फ सशक्त होगी बल्कि एक नए आयाम स्थापित करेगी । प्रोफेशनल्स कांग्रेस जिला कांग्रेस कमेटी से कदम से कदम मिलाकर कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है । आज हमारे नेता राहुल गांधी नफरत के बाजार में मोहब्बत का दुकान खोलकर देश को प्यार और सद्भावना का संदेश देने का काम कर रहे हैं ।
प्रोफेशनल्स कांग्रेस, धनबाद के उपाध्यक्ष डॉक्टर जी.एन मिश्रा ने भी सभी का स्वागत एवं बधाई दी तथा मंच का संचालन किया ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री राम चौरसिया, संजय जायसवाल , गोपाल कृष्ण चौधरी ,सुनील कश्यप, मुन्ना जायसवाल, दिलीप सिन्हा, डॉ डीके झा, रामजी भगत , मनोज हाडी, डेविड सिंह, बी.डी.सिंह, प्रो राकेश ठाकुर, प्रो इकबाल अंसारी, मुनव्वर हुसैन , दानिश राजा, अरविंद सैनी ,रवि पासवान, देवेंद्र पासवान, राजकुमार , रविशंकर सिंह, मुकेश कुमार सिंह, विजय कुमार आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे l

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *