संवादाता तुषार शुक्ला
लखीमपुर खीरी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लखीमपुर के प्रागंण में बुधवार को आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं को हुनर के आधार पर रोजगार के सुलभ अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार सक्सेना ने अवगत कराया कि रोजगार मेले में कृषि विहान एग्रों प्रा लि जीपी बायोफर्ट प्रालि. ब्राइट फ्यूचर प्रालि. लखनऊ एवं स्थानीय कम्पनी कैश फाइनेन्स ने प्रतिभाग किया। इन कम्पनियों के माध्यम से आईटीआई पास 15 एवं नॉन टेक्निकल 20 कुल 35 अभ्यार्थियों का चयन किया गया। कार्यक्रम में मंच का संचालन संजीव कुमार सक्सेना कार्यदेशक द्वारा किया गया। रोजगार मेले में आईटीआई लखीमपुर एवं सेवायोजन कार्यालय के कर्मचारियों ने विशेष योगदान प्रदान किया।