सर्राफा की दुकान पर 26 हजार रुपये में गिरवी रखी चेन
संवाददाता तुषार शुक्ला
लखीमपुर सदर कोतवाली की पुलिस चौकी राजापुर के गांव पहाड़ापुर का निवासी कक्षा दस का छात्र उत्कर्ष त्रिवेदी सोमवार शाम से लापता।
सोने की चेन लेकर घर से निकला था छात्र। सर्राफा की दुकान पर 26 हजार रुपये में गिरवी रखी चेन । तभी से लापता है छात्र। पुलिस सर्राफा व्यवसाई से पूछताछ कर रही है।
पुलिस मुकदमा दर्ज करने में कर रही आनाकानी। कोतवाली में धरने पर बैठे पीड़ित परिवार के लोग।
Categories: