गम्हरिया इंग्लिश स्कूल में 40 वें वार्षिकोत्सव स्पेक्ट्रम 2022 का आयोजन


गम्हरिया। एसपी आनंद प्रकाश ने कहा कि परिश्रम और लक्ष्य से सफलता हासिल हो सकता है। जीवन में आगे बढ़ने के लिए व्यक्तित्व का विकास जरूरी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर बनाने के रास्ते खुल गए हैं। बच्चे अपने प्रतिभा एवं इच्छा के अनुसार शिक्षा के क्षेत्र में मुकाम हासिल कर सकते हैं। गम्हरिया इंग्लिश स्कूल में 40 वें वार्षिकोत्सव “स्पेक्ट्रम 2022” के उदघाटन के अवसर पर एसपी ने बच्चों की ओर से प्रस्तुत पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण से ही सृष्टि को बचाया जा सकता है। इसमें समाज को आगे आने की जरूरत है। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि एडीसी सुबोध कुमार ने “एक अंधेरा लाख सितारे” गाकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बच्चों के समक्ष पढ़ाई से लेकर रोजगार के कई रास्ते खुल गए हैं। बच्चों की बौद्धिक क्षमता काफी विकसित होने से सूचना क्रांति के बदौलत अपने कैरियर को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों के साथ मित्रवत संबंध बनाये रखने की अपील की। कार्यक्रम में गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल के निदेशक शिक्षाविद सत्यप्रकाश सुधांशु, झामुमो नेता गणेश चौधरी, समाज सेविका मंजू सिंह, शिक्षाविद शिवम शर्मा आदि उपस्थित थे। इससे पूर्व स्कूल की चेयरमैन रिंकू राय ने अतिथियों का स्वागत किया। निदेशक सुब्रतो राय ने अतिथियों को मोमेंटो प्रदान किया। इस अवसर पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने वृक्षों की अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रतिकूल असर को सेव ट्री सेव अर्थ नामक नाट्य माध्यम से बखूबी दर्शाया। इस अवसर पर नृत्य, संगीत समेत अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एडमिनिस्ट्रेटर रीमा बनर्जी, शिक्षिका चंदना रॉय, मुकेश पाठक, निशा गुप्ता, रूपम सिंह, स्वेता कुमारी, शीला महतो, रश्मिता साहू, कमलजीत कौर समेत अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *