गम्हरिया। जज साहेब, मेरा बेटा अवतार सिंह मुझे मारता पिटता है। शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है। मुझे घर से भगा कर मेरी सम्पति पर कब्जा करना चाहता है। …..और यह कहते कहते बुजुर्ग विधवा महिला जज के सामने ही रोने लगी। प्रखंड मुख्यालय में विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर में उपस्थित जिला एवं अतिरिक्त सेशन जज कानन पट्टदार ने इस मामले को गंभीरता से लेते पैनल लॉयर अम्बिका चरण पाणी एवं पीएलवी के सदस्यों को मामला न्यायालय तक पहुंचाने में मदद करने एवं इसके साथ ही आदित्यपुर थाना प्रभारी राजेन कुमार को पूर्व में दिए आवेदन पर पुत्र पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया। बुजुर्ग महिला टिस्को वर्क्स इंजीनियरिंग कॉपरेटिव सोसायटी की निवासी कश्मीर कौर को हर संभव सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया। शिविर में जमीन विवाद से लेकर घरेलू हिंसा के करीब दो दर्जन से अधिक मामले आये। इससे पूर्व कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए एडीजे ने कहा कि त्वरित न्याय दिलाना ही न्यायालय का प्रयास है। जरूरतमंदों के दरवाजे पर न्याय और कानून दस्तक दे रही है। अब समाज के अंतिम व्यक्ति को न्याय दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर जरूरतमंदों के बीच व्हील चेयर, ट्राय सायकिल, धोती-साड़ी समेत विभिन्न योजना मद की राशि का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सीओ मनोज कुमार, सीडीपीओ साधना चौधरी, दयानंद प्रसाद, डॉ. ज्योतिंद्र नारायण, मनोज झा, विमोला तिर्की, पंचानंद साहू, अशोक सिंह, दुर्गा मुंडा, शंकर सत्पथी, सुनील कुमार चौधरी, संगीता मुंडू, महावीर साहू, दिव्या कुमारी, बबिता कुमारी, लक्ष्मी सिंह, सत्यनारायण महतो, अनिता मित्र आदि उपस्थित थे