धनबाद। धनबाद के ईस्ट बसूरिया के लापता मोहित कुमार का शव मिलने के बाद हत्या को लॉकर मामला दर्ज किया गया है और पुलिस फिलहाल अनुसंधान कर रही है। इसी बीच परिजन मोहित कुमार का शव लॉकर एना कोलियरी अंतर्गत आर के ट्रांसपोर्ट पहुंचे और मुआवजा की मांग की।
मोहित कुमार को इंसाफ दिलाने की बात पर झरिया थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह अपना आपा खो बैठे और मोहित कुमार के भाई के साथ अभद्र व्यवहार किया। प्रमोद कुमार सिंह ने मृतक मोहित कुमार के भाई के साथ गाली गलौज की सुर धक्का देकर भगाने का प्रयास किया। प्रमोद कु।आर सिंह यहीं नही रुके और मोहित कुमार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आये लोगों पर लाठी चलाना सुरु कट दिया। प्रमोद कुमत सिंह लोगों को खोज खोज कट लाठी सर पीटा। और जबरन उस एम्बुलेंस को जिस में मोहित कुमार की लाश रखी हुई थी को आर के ट्रांसपोर्ट के कार्यालय से बाहर कर दिया।
मोहित कुमार 29 मार्च से अपने कार्यस्थल से लापता हुआ था और 30 मार्च को तेतुलमारी क्षेत्र में लावारिश अवस्था मे मोहित कुमार की बाइक मिली थी। मोहित कुमत का शव 30 मार्च को ही निमियाघाट में पाया गया था। मोहित कुमार के दोनों हाथ बंधा हुआ था जिससे मोहित कुमार के हत्या किए जाने का अंदेशा जताया जा रहा है।