कांड्रा: कांड्रा थाना परिसर में गायत्री परिवार के आग्रह पर थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो ने 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञत का आज आयोजन किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी ने अपनी पत्नी और परिवार संग यज्ञ में बैठे। आपको बता दें कि कांड्रा थाना परिसर में प्रात: शुरू हुए 9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में जमशेदपुर गोविंदपुर से आए यज्ञाचार्यो ने वेद मंत्रों के साथ हवन में आहुति दिलाईं।
जिसमें सैकड़ों महिला,पुरुषों ने पूर्ण श्रद्धा भाव से आहुति दी।इस अवसर पर गायत्री नवचेतना विस्तार केंद्र गोविंदपुर जमशेदपुर से जसवीर कौर गायत्री परिवार से कामाख्या सिंह,रवि शेखर, पूर्णिमा शर्मा, बैजू सिंह ने कहा कि पर्यावरण शुद्ध रखने के लिए यज्ञों का आयोजन होना आवश्यक है। यज्ञ से केवल आध्यात्मिक लाभ ही नहीं होता है बल्कि एक उद्देश्य अनेक लोगों को एक स्थान पर लाकर धर्म के प्रति संगठित करना भी है। इससे पूर्व थाना प्रभारी अपने परिवार समेत धर्म पत्नी के साथ 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में शामिल होकर यज्ञ में बैठे और 9 कुंडीय गायत्री यज्ञ में आहुति दी और कांड्रा क्षेत्र के लोगों के लिए सुख और समृद्धि की कामना की .वही 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा,9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में गायत्री नवचेतना विस्तार केंद्र गोविंदपुर जमशेदपुर से जसवीर कौर गायत्री परिवार से कामाख्या सिंह,रवि शेखर, पूर्णिमा शर्मा, बैजू सिंह,कांड्रा थाना प्रभारी राजेंदर प्रसाद महतो,पंडित मनोज मिश्रा, कांड्रा थाना से मुन्सी मनोज कुमार राय, सब इंस्पेक्टर चन्दन कुमार,सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार उपस्थित रहे .