कांड्रा: अहले सुबह कांड्रा थाना अंतर्गत मथुरा पान दूकान के समीप बाईक सवार ने कांड्रा एसकेजी कॉलोनी निवासी स्कूटी सवार पंकज सिंह को टक्कर मार दी .प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूटी सवार कांड्रा एसकेजी निवासी पंकज सिंह स्कूटी में दूध का पैकेट लेकर दूकान से दूध लेकर कांड्रा बाजार से मथुरा पान दूकान के तरफ आ रहे थे, जैसे ही वे मथुरा पान दूकान के समीप पहुँचे कि पुराना पोस्ट ऑफिस के तरफ से आ रहे बाइक सवार ने दायीं और बाइक को घुमा दिया.
जिससे बाइक सवार ने स्कूटी सवार पंकज सिंह को आगे से टक्कर मार दी. टक्कर से बाइक में सवार दो लोग और स्कूटी सवार पंकज सिंह बीच सड़क पर ही गिर गए.
गनीमत रही कि कोई बड़ी वाहन उस सड़क से होकर नहीं गुजरती थी वरना कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती थी . वहीं स्कूटी सवार और बाइक सवार को बीच सड़क से राहगीरों ने उठाया , और सड़क पर गिरे बाइक और स्कूटी को राहगीरों की मदद से हटाया गया . टक्कर के कारण स्कूटी में रखा दूध का पैकेट सड़क पर गिर गया और 15 लीटर दूध बीच सड़क पर ही बह गया . आपको बता दें कि टक्कर के कारण बाइक में सवार दोनों लोगों को और स्कूटी सवार पंकज सिंह को पांव में हल्की चोट आई है.