कतरास। ब्रह्मण समाज द्वारा महुदा में आयोजित स्वर्गीय रामानंद हजारी की पुण्यतिथि पर एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजित किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा महुदा मंडल अध्यक्ष शेखर सिंह शामिल हुए।मौके पर ग्रामीणों ने शेखर सिंह को भव्य स्वागत किया गया। समारोह में पहुचं कर उपस्थित खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर सभी खिलाड़ियों का मनोबल को बढ़ाया। शेखर सिंह ने कहा कि इस तरह प्रतियोगिताओं के आयोजन से खिलाड़ियों में ऊर्जा का संचार होता है ।प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों को तराशने में खेलों का मान बढ़ता हैं आपसी भाईचारा देखने को मिलता है। शारीरिक और मानसिक विकास होता हैं। खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा होती हैं ।सभी खिलाडिय़ों को खेल के भावना के साथ खेलनी चाहिये। प्रतियोगिता के फ़ाइनल में शेखर सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।प्रतियोगिता के मुख्य आयोजनकर्ता को शेखर सिंह ने आभार प्रकट किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने ने सैकड़ो लोग का सराहनीय भूमिका रही