धनबाद / धनबाद जिला परिषद् की उपाध्यक्ष सरिता देवी ने भ्रस्टाचर का विरोध किया और अधिकार की मांग की तो उन्हें अपमानित किया जा रहा है सरिता देवी ने बताया कि जिला परिषद के बोर्ड बैठक में अध्यक्ष, डीडीसी, कार्यपालक के सामने एक सदस्य के द्वारा मेरा अपमान किया गया, पूर्व की बैठक में भी मुझे अपमानित किया गया हैं, जो अधिकार उपाध्यक्ष को मिलता आ रहा हैं मेरे द्वारा उस अधिकार का मांग किया जा रहा हैं जिससे जिला परिषद के अध्यक्ष ओर डीडीसी को धिक्कत हो रही हैं, साथ ही जिला परिषद में जो भी अनियमितता हैं ओर विकास राशि का बंदरबांट करने का जो प्रयास किया जा रहा हैं उन विषयों पर मेरा मूखर रहना इन लोगों के लिए सबसे बड़ी दिक्कत का विषय बन गया हैं,सरिता देवी ने झारखण्ड सरकार से मांग किया है कि जिला परिषद उपाध्यक्ष को जो भी अधिकार मिलता आ रहा हैं वों मिले या तो उपाध्यक्ष पद को समाप्त कर दिया जाएं,अन्यथा इस प्रकार के जिला परिषद सदस्य के ऊपर उचित कानूनी कार्यवाही किया जाएं।