दुर्ग / होली पर्व के दौरान शाम करीब 05.00 बजे थाना दुर्ग पुलिस को सूचना मिली की ग्राम मोहलई खार थाना दुर्ग में एक अज्ञात पुरुष उम्र करीब 20-25 वर्ष का शव रोड़ किनारे पड़ा हुआ है, जिसके सिर में गहरी चोट के निशान है की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक राजेश बागडे हमराह स्टाफ के घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया। सूचना पर तत्काल अति.पुलिस अधीक्षक(शहर) श्री संजय ध्रुव, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग विवेक शुक्ला घटना स्थल पहुंचे साथ ही एफएसएल यूनिट भिलाई, डॉग स्काट दुर्ग, फोटो/वीड़ियों ग्राफर दुर्ग भी पहुचें, घटना स्थल का निरीक्षक किया गया, घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन में, एवं अति.पुलिस अधीक्षक(शहर) संजय ध्रुव, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग विवेक शुक्ला के निर्देशन में थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक राजेश बागडे
के नेतृत्व में टीम गठित कर मृत व्यक्ति की शिनाख्ती एवं आरोपी पतासाजी हेतु टीम को रवाना किया गया। घटना के पतासाजी क्रम में मृतक की पहचान कुलेश्वर ठाकुर उर्फ दाउ निवासी ग्राम बघेरा दुर्ग के रूप में हुआ, साथ में मुखबीरों से यह भी पता चला कि मृतक को दिनांक 29.03.2021 शाम करीबन 04 बजे आकाश यादव उर्फ सिब्बू, रॉकी देशमुख उर्फ प्रेम एवं हिमांशु यादव द्वारा इंदिरा नगर बघेरा दुर्ग से एक नीले रंग की दुपहिया वाहन में जबरदस्ती अपहरण कर ले गये है मुखबीर की सूचना पर तीनो आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर तीनो आरोपिगणों ने उक्त अपराध कारित करना स्वीकार किये और बताये कि दिनांक 29.03.2021 के दोपहर करीबन 04 बजे होली त्योहार मना रहे थे, उसी दौरान मृतक एवं आरोपियों के बीच रंग लगाने की बात को लेकर कहा-सुनी, लडाई-झगडा होने लगा जिस पर मृतक कुलेश्वर ठाकुर को आरोपी सिब्बू यादव, रॉकी देशमुख एवं हिमांशु यादव द्वारा गाली गुफ्तार कर मारपीट करने लगे एवं मृतक को अपने नीले रंग के मेस्ट्रो दुपहिया वाहन में बैठाकर अपहरण कर ग्राम
मोहलाई खार में ले जाकर रोड़ किनारे पत्थर से मृतक के सिर में आरोपियों द्वारा कई बार प्राण घातक चोट पहुंचाकर हत्या कर देना बतायें। आरोपियों के निशानदेही पर में प्रयुक्त पत्थर, वाहन मेस्ट्रों, एक चाकू एवं अन्य आलाजरब बरामद किया गया है। तीनों आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी दुर्ग के नेतृत्व में थाना स्टाफ के द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये चंद घंटों के अंदर अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाकर तीनो आरोपी को गिरफ्तार किया गया।