जिम्मेदारों की मनमानी के कारण नहीं शुरू हुआ अभी तक बाजार का निर्माण

संवाददाता तुषार शुक्ला

धौरहरा खीरी। विकास खंड धौरहरा की ग्राम पंचायत घुरघुट्टा बुजुर्ग में मनरेगा/ पन्द्रहवां वित्त आयोग योजना के तहत हाट बाजार के निर्माण की सौगात मिली थी जिससे पूरे ग्राम पंचायत के दुकानदारों से लेकर बाहरी दूकानदारों में ख़ुशी का माहौल था। बाजार के निर्माण के लिए उसका शिलान्यास धौरहरा लोकसभा की भाजपा सांसद व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा ने करीब पांच माह पूर्व किया था। जिसके बाद इतना समय बीत जाने के बाद भी ग्राम पंचायत सचिव व प्रधान के मनमाने रवैए की वजह से बाजार हाट का शिलान्यास का पत्थर रुप बदलने लगा लेकिन जिम्मेदारों द्वारा अभी नींव तक नहीं डालीं गयी। जिससे साफ तौर पर यह दिख रहा है कि सरकार के नुमाइंदे को सरकार की छवि की रत्ती भर भी परवाह नहीं है। इतने दिनों बाद कोई कार्य शुरू न होने के कारण इलाके में लोगों यह चर्चा होने लगी है कि यह सब राजनैतिक स्टंट की हवा हवाई कार्यवाही है जिसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है। ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों के मनमाने रवैए से दुकानदारों सहित स्थानीय निवासी नागरिकों में भी रोष व्याप्त है।
खंड विकास अधिकारी चंदनदेव पाण्डेय ने बताया टीएस होने के लिए एक्सएन साहब के यहां फाइल गई है, पास हों करके आती तत्काल निर्माण कराया जाएगा ।

ग्पंचायत सचिव सावन सिंह ने बताया स्टीमेट बना था किसी कारणों से पास नहीं हों पाया जैसे पास होता तुरंत निर्माण कराया जाएगा ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *