भुली। भुली के आज़ाद नगर में श्री राम जानकी मंदिर को लेकर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने श्रीराम जानकी मंदिर स्थित मुहल्ला को राम नगर से पुकारने की बात कही थी। जिसका मुस्लिम समुदाय के इकबाल द्वारा ढुल्लू महतो का पुतला जलाया था। जिसका विरोध जताते हुए हिन्दू समाज पार्टी के जिला मंत्री अनील साव ने अपना प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि श्रीराम नाम का किसी भी प्रकार का विरोध स्वीकार नही है। इकबाल सस्ता राजनीति कर रहा है। ऐसी ओछी राजनीति से समाज का सद्भाव बिगड़ता है। अनील साव ने कहा कि कुछ लोग माहौल बिगाड़ने का काम कर रहा है जिसे सभ्य समाज स्वीकार नही करेगा। श्रीराम हमारे आराध्य हैं और जहां श्रीराम जानकी मंदिर निर्माण किया जा रहा उस मुहल्ले को राम नगर के नाम से ही जाना जाएगा। जिसको लेकर जो भी प्रक्रिया अपनाना होगा काम किया जाएगा। अगर कोई पुतला जला कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जाएगा या दबाब की राजनीति करेगा तो हिन्दू समाज पार्टी इसका पुरजोर बिरोध करेगा