कल्याण समिति के संयोजन में हुए शिक्षक सम्मेलन में वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मानित किया गया

।संवादाता तुषार शुक्ला

गोला गोकर्ण नाथ। खीरी विद्यालय प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य कल्याण समिति के संयोजन में हुए शिक्षक सम्मेलन में वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मानित किया गया। वहीं शिक्षकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को रखा।
नगर के बंधन गेस्ट हाउस में रामगुलाम पांडे की अध्यक्षता में हुए शिक्षक सम्मेलन की शुरुआत मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर की।
समिति के प्रांतीय अध्यक्ष विजय शुक्ला, महामंत्री शैलेंद्र सक्सेना ने कहा कि निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में सेवारत अध्यापकों और प्रबंधकों को एक पटल पर लाने के लिए संगठन की स्थापना की गई। वर्तमान में नगर के 30 से अधिक विद्यालयों से 500 के करीब शिक्षक समिति के अंग हैं। पब्लिक इंटर कॉलेज के निवर्तमान प्रधानाचार्य केके शुक्ल, राजकीय शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ वीरेश बाजपेई ने वर्तमान शिक्षा नीति पर अपने विचार रखे। दयानंद बाल विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अवधेश मिश्र ने कहा कि निजी विद्यालयों में सेवा वित्तविहीन शिक्षकों पूर्व की भांति डीएलएड कराने, जिस प्रकार से सरकारी विद्यालयों को जनप्रतिनिधियों द्वारा गोद लिया जाता है उसी तर्ज पर निजी विद्यालयों की दशा सुधारने के लिए प्रयास होने चाहिए। वित्तविहीन शिक्षकों को सरकार की ओर से एक निर्धारित भत्ता दिलाए जाने की जरूरत है। ताकि अभावग्रस्त शिक्षकों की जीवन दशा सुधर सके।
मुख्य अतिथि ने कि समाज को शिक्षित करने और शिक्षा की गुणवत्ता में वित्तविहीन शिक्षकों का महत्त्व पूर्ण स्थान है। जो स्वयं को खफा कर सेवा में लगे हैं। अतिथियों ने शिक्षकों को फूल माला पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
संचालन समिति के प्रांतीय कोषाध्यक्ष अनुज खरे ने किया। समिति के प्रांतीय अध्यक्ष विजय शुक्ला ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष विनोद वर्मा, ठाकुर प्रसाद गंगवार, बाबूराम वर्मा, विनीत सिंह भदोरिया, विमलेश मिश्रा, शत्रुघ्न मिश्रा, रविंद्र भूषण सिंह, श्री प्रकाश सिंह, डीपी श्रीवास्तव, संजय तिवारी, अरविंद श्रीवास्तव, राम नरेश वर्मा आदि मौजूद रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *