गया / लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश सचिव पंकज सिंह ने आज बिहार विधानसभा में विपक्षी दल के नेताओ के साथ दुर्व्यवहार की निंदा करते हुए कहा की बिहार विधानसभा में सदन के अंदर आज विपक्षी दल के माननीय नेताओं पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अमर्यादित भाषा जैसे तुम-ताम, भागो यहाँ से, निकलो यहाँ से, ऐसे शब्दों का प्रयोग करना एक मुख्यमंत्री द्वारा बिहार के लिए घोर निन्दनीय हैं।
अगर विपक्ष बिहार में गिरती विधि व्यवस्था, जहरीली शराब से हो रही मौतों पर सदन में आवाज़ उठाती हैं तो सच्चाई पता लगाने की बात होनी चाहिए न कि मुख्यमंत्री द्वारा इस तरह की भाषा का उपयोग होना चाहिए। इससे साफ जाहिर होता हैं कि माननीय मुख्यमंत्री जी बिहार को फिर से 90 के दशक में ले जाने का संकेत दे रहे हैं, बिहार की जनता सब देख रही हैं, कभी माफ़ नहीं करेगी।