लोगों की जन समस्याओं का समाधान करने में हमेशा प्रयासरत देवेंद्र कुमार

संवादाता तुषार शुक्ला


लखीमपुर खीरी / आज भाजपा के वरिष्ठ नेता समाजसेवी देवेंद्र कुमार के नगर पंचायत निघासन – रकेहटी स्थित आवास पर नगर के विभिन्न ग्रामों एवं वार्डो से आए हुए लोगों ने तमाम अपनी अपनी समस्याएं बताई एवं देवेंद्र कुमार जी ने उन समस्याओं को सुनकर के बातचीत करके तत्काल सुलह समझौता के आधार पर निस्तारण कराया। वहां उपस्थित नगर के लोगों ने कहा हम सब हर परिस्थिति में तन मन धन से आप के साथ खड़े हैं और आप जिधर बताएंगे जहां बताएंगे उसी रास्ते पर हम सब चलेंगे देवेंद्र कुमार जी सब का आभार व्यक्त करते हुए कहा जीवन के हर उतार-चढ़ाव में संयम साहस सादगी सरलता व त्याग के साथ आप लोग मेरे साथ खड़े हैं यह मेरे लिए अत्यंत अनुभूति का विषय है। हम सब लोग मिलकर के नगर के कल्याण के प्रति प्रतिबद्ध हैं। सभी लोग एक साथ मिलकर के जीवन भर एक दूसरे के प्रति समर्पित रहेंगे। आप सभी के द्वारा दिए जा रहे स्नेह सम्मान और आशीर्वाद के लिए मैं आप सभी का अंतः करण से बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हुं। आजीवन मैं आप सभी का ऋणी रहूंगा। देवेंद्र कुमार जी के साथ नगर के स्वर्गीय डॉक्टर इंद्रदेव त्रिपाठी के छोटे सुपुत्र हरे कृष्ण त्रिपाठी,रकेहटी निवासी-रमेशचंद्र तिवारी,केशन गौतम,हरेनारायन पाण्डेय, ललता जोशी,जगत नारायण ठठेर,राहुल ठठेर, गोपाल कनौजिया, छत्रपाल कनौजिया, बौझिया निवासी-उपेंद्र सिंह यादव,सुक्खनपुरवा निवासी-उदेश्य गिरी,पैरु चौहान, प्रमोद जयसवाल, श्यामसुंदर गिरी, टापरपुरवा निवासी-सुंदरलाल कश्यप,बराती कश्यप, सत्रोहन लाल कश्यप निघासन निवासी-अनिरुद्ध जोशी, राजेश विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा, अमित शाक्य, अनूप विश्वकर्मा, रामू विश्वकर्मा चौधरी पुरवा निवासी-बृजमोहन वर्मा नकटहा निवासी-जयनारायण भार्गव, सुरेंद्र भार्गव, बहोरीलाल गौतम, धीरज चतुर्वेदी, नंदकिशोर, बिहारी पुरवा निवासी राजेश मौर्य, शिवपाल आदि सैकड़ों की संख्या में सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *