दो गुटों के बीच जमीनी विवाद में हुई पथराव कई घायल

आदिवासियों ने उपद्रवियों पर हवा में गोली फायरिंग करने का लगाया आरोप पुलिस जुटी मामले में

बेंगाबाद / जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर पथराव हुई। वहीं दोनों गुटों से कई लोग घायल होने की सूचना बताई जा रही है। हालांकि प्रशासन को सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस सदल बल के साथ पहुंचते ही घटनास्थल से उपद्रवी लोग फरार हो गया ।वहीं इस घटना में हवा में गोली फायरिंग चलाने की बात सामने आ रही है हालांकि इस मामले में बेंगाबाद पुलिस गोली चलाने की पुष्टि नहीं की है ।घटना बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पिपराटोल उर्फ सोनवाडीह गांव की है ।बताया जाता है कि बुधवार को एनएच 114 ए मुख्य मार्ग स्थित पिपराटोल उर्फ सोनवाड़ीह में एक बड़ी भूभाग जमीन में एक गुट के लोग बाउंड्री कर रहे थे ।वही सोनवाडीह के आदिवासियों को इसकी भनक लग गई। दर्जनों आदिवासियों ने पहुंचकर बाउंड्री घेरने से मना किया तो खरीदारी भूस्वामी आवेश में आ गये और दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए वही उपद्रवियों ने इस दौरान हवा में गोली फायरिंग कर दी जिससे माहौल बिगड़ गया और देखते ही देखते दर्जनों आदिवासी भी तीर धनुष से लेश होकर आमने-सामने हो गए वही दोनों पक्षों की ओर से तिरबाजी के साथ रोड़ेबाजी भी जमकर चली । जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल होने की बात आ रही है हालांकि इस मामले में दोनों पक्षों ने स्थानीय स्तर पर इलाज कराया है ।घटना की जानकारी मिलते ही बेंगाबाद पुलिस पहुंचकर निर्माण कार्य पर रोक लगा दी और मामले की तहकीकात में जुट गई है ।

क्या कहते है पिपराटोल उर्फ सोनवाडीह के आदिवासी

पिपराटोल उर्फ सोनवाडीह के जनजाति हीरालाल हांसदा भुनेश्वर किस्कु रूबीलाल किस्कु जीतन किस्कु सोनाराम किस्कु अक्षय किस्कु और मुस्कान देवी ने बताया कि गिरिडीह के कोई जमीन खरीदार अपने सैकड़ों लोगों के साथ हम लोगों के जमीन घेरने पर धावा बोल दिया हम आदिवासियों की जमीन पर बाजबरन घेराव करने का काम शुरू कर दी इसका जब मैं विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देते हुए हवा में गोली फायरिंग शुरू कर दी जिससे हम लोग भयभीत हो गए और हम सभी भाग गए अन्यथा बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता था कहा की किसी भी हालत में हम आदिवासियों की जमीन पर अतिक्रमण नहीं करने देंगे। कहा कि सोनवाडीह निवासी राम मांझी और बडकु मांझी के नाम से जमीन कागजात निर्गत है। उक्त विवादित जमीन जो कि मामला न्यायालय में चल रही है बावजूद हम आदिवासियों की जमीन को हड़पना चाह रहे हैं

क्या कहते हैं अंचल अधिकारी की रिपोर्ट

विवादित जमीन पर अंचल अधिकारी बेंगाबाद के द्वारा बेंगाबाद थाना प्रभारी को पत्रांक 197 दिनांक 8.4. 2022 के आलोक में जांच प्रतिवेदन के आधार पर मौजा पिपराटोल उर्फ सोनवाडीह थाना नंबर 369 के खाता नंबर 11 वादगत खेसरा 104 रकवा 96 डिसमिल सर्वे खतियान में बकाश्त खाते की भूमि दर्ज है। उभय पक्षों के द्वारा प्रस्तुत कागजातों के अवलोकन से स्पष्ट होता है कि प्रथम पक्ष वैदुन निशा का अपने पति शहादत हुसैन की खरीद की भूमि पर दावा वादगत भूमि पर सही प्रतीत होता है क्योंकि उक्त भूमि निबंधित केवला द्वारा प्राप्त है एवं पंजी ।। में भूमि की जमाबंदी दर्ज है तथा 2016– 17 तक रसीद निर्गत है जबकि द्वितीय पक्ष सिर्फ भूतपूर्व जमींदार द्वारा प्रदत अनिबंधित हुकुम नामा एवं एकमात्र जमींदार रसीद के आधार पर प्रश्न गत भूमि पर दावा करते हैं।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

बेंगाबाद थाना प्रभारी शशी सिंह ने कहा है कि जमीनी विवाद में दोनों पक्षों की ओर से नोकझोंक हुई है गोली चलने की बात सिरे से खारिज करते हुए निराधार बताया है कहा है कि आवेदकों द्वाराआवेदन प्राप्त होते ही विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। रही विवादित जमीन की बात तो पुलिस जांच में जुटी हुई है ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *