रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ द्वारा नारी सशक्तिकरण को उत्थान के लिए एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन

धनबाद/ रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ द्वारा संप्रति भवन ,त्रिवेणी मोड़, बोरो ऑफिस,के नजदीक वार्नपुर, आसनसोल (पश्चिम बंगाल) में नोनिया समाज में फैली कुरीतियों के साथ स्वस्थ, शिक्षा, रोजगार, एवम नारी सशक्तिकरण को उत्थान के लिए एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन को सफल बनाने के लिए ,वंचित मुक्ति मोर्चा ,के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड प्रभारी रामा शीश चौहान, धनबाद जिला सचिव हेम राज चौहान के नेतृत्व में वंचित समाज की महिलाओ के उत्थान के लिए एवम RNSS अधिवेशन को सफल बनाने के लिए जागुरुकता अभिया चला सभी महिलाओ को आसनसोल चलने के लिए आह्वान किया। ओर अपनी चट्टानी एकता का परिचय दे अपनी हक और अधिकार के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया इस अधिवेशन में भारत के 18 राज्यों से नोनिया समाज के जागरूक समाजसेवी लोग भाग लेंगे।झारखंड से भी अधिक से अधिक पहुंचकर इस अधिवेशन को सफल बनाने में अहम भूमिका होगा।किया की हमलोग पड़ोसी राज्य है।बंगाल प्रदेश अध्यक्ष RNSS श्री अमित कुमार नोनिया जी के नेतृत्व में पूरा बंगाल टीम दिन रात लगे हुए है सफल बनाने के लिए।झारखंड प्रदेश अध्यक्ष RNSS श्री अरुण कुमार नोनिया जी अपने टीम को लेकर झारखंड के कई जिलों में नोनिया समाज के युवा साथियों को भी अधिक से अधिक संख्या में आसनसोल पहुंचने का आह्वान किए।आने वाले झारखंड के नगर निगम में चुनाव में नोनिया समाज की भेगेदार अधिक हो इसका भी परियास किया जा रहा है। उम्मीद है की इस अधिवेशन में झारखंड नगर निगम के चुनाव के लिए प्रतियाशियो की चयन हो।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *