लोयाबाद। बासदेवपुर असंगठित मजदुर संघ के सचिव अजय रवानी ने उपायुक्त धनबाद को पत्र देकर बासदेवपुर कोलियरी मे लोकल सेल के लिए ऑफर तथा इन कोयले को मैनुअल लोडिग से बोझाई कराने की मांग किया है।पांच सुत्री मांग पत्र के माध्याम से रवानी ने चेतावनी भी दिया है कि यादि उनकी मांगे जल्द ही पुरी नही की गयी तो वे असंगठित मजदुरो के साथ अपनी मांगो को समर्थन मे धरना देगे।उपायुक्त को दिये गये पत्र मे कहा है कि हम सभी मजदुरो की जिविका लोडिग कार्य के माध्याम से ही चलता आया है। किंतु काफी दिनो से यहां मैनुअल लोडिग कार्य चालु नही रहने के कारण अब सभी के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गया है।इसलिए मजदुरो की स्थिति को देखते हुऐ अबिलम्ब बासदेवपुर मे मैनुअल लोडिग का कार्य शुरू कराया जाए।
Categories: