नुवागढ़ में मंत्री चंपई सोरेन ने रखी पिछड़ी जति आवासीय विद्यालय की आधारशिला
गम्हरिया। राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड में शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने क्रांति का आगाज किया है। राज्य में शिक्षा की जड़ें मजबूत बनाने में सरकार जुटी है। यहां बसे सभी वर्गों तक बेहतर और अत्याधुनिक शिक्षा का लाभ पहुंचाने की कड़ी में पांचों प्रमंडलों में पिछड़ी जाति तथा अल्पसंख्यकों के लिए अलग-अलग आवासीय विद्यालय (कुल पांच-पांच) खोले जाएंगे। कहा कि राज्य में अभी तक कल्याण विभाग द्वारा पिछड़ी जाति के लिए चार आवासीय विद्यालय संचालित हैं।
13 करोड़ की लागत से बनेगा आवासीय विद्यालय
प्रखंड के नुवागढ़ में कल्याण विभाग की ओर से 13 करोड़ की लागत से पिछड़ा वर्ग आवासीय विद्यालय की आधारशिला रखते हुए सोरेन ने कहा कि सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है। अब समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों के बच्चे भी अफसर बनकर सपना पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि एकलव्य की तर्ज पर, किंतु उससे बेहतर यह विद्यालय होगा, जिसमें सभी अत्याधुनिक संसाधन मौजूद होंगे। यहां कुशल शिक्षक होंगे और शिक्षण प्रणाली बिल्कुल आधुनिक पद्धति की होगी। सोरेन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रहनेवाले गरीब छात्र-छात्राओं की पढ़ाई की सुविधा के लिए आवासीय विद्यालय के निर्माण का उद्देश्य है। सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पेंशन, राशन से लेकर हर तरह की सुविधा के लिए प्रयासरत है।
शिक्षा में अव्वल होगा सरायकेला क्षेत्र
इससे पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष छायाकांत गोराई ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालय का निर्माण होना गौरव की बात है। इस क्षेत्र के बच्चों एवं अभिभावकों को अब गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा को शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल बनाने का प्रयास की कड़ी में 10 एकड़ के विशाल भूखंड पर यह विद्यालय स्थापित हो रही है। इस विद्यालय का निर्माण का श्रेय क्षेत्र के विधायक सह आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री को जाता है।
अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लैश
इस अवसर पर विद्यालय निर्माता एजेंसी एक्सवेंचर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि ने बताया कि 10 एकड़ भूमि पर स्थापित हो रहे आवासीय विद्यालय में तीन ब्लॉक का निर्माण होगा। भवन निर्माण निगम लिमिटेड की ओर से निर्मित आवासीय विद्यालयों में कई तरह की सुविधा दी जाएगी। इसमें प्ले ग्राउंड होगा। जहां पर बैंडमिटन, टेनिस कोर्ट के साथ एथलीट के लिए रनवे बनाए जाएंगे। विद्यालय में ही कैंटिन, लाइब्रेरी की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही विद्यालयों को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा।
ये थे उपस्थित
इस अवसर पर 20 सूत्री अध्यक्ष छायाकांत गोराई, बीटी दास, मंत्री के आप्त सचिव गुरु प्रसाद महतो, मिथुन कुम्भकार, दीपक नायक, जगदीश महतो, मुखिया सुखदेव सरदार, राम कृष्ण महतो, शंकर महतो, रूपेश सिंहदेव, बेनीमाधव महतो, मोहित मिश्रा, नानू महतो, बादल सरदार आदि उपस्थित थे।