बेंगाबाद / मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई जिसमें एक महिला सहित चार व्यक्ति घायल हो गया सभी घायल व्यक्तियों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंगाबाद में की गई है घटना रविवार की है बताया जाता है कि खुटरीबाद निवासी कमरुद्दीन और ताहिर अंसारी के बीच मामूली विवाद को लेकर आपसी तू तू मैं मैं होते-होते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गया इस मामले में ताहिर अंसारी की पत्नी नसीरन बीवी ने बताया है कि हमारे घर के सामने बच्चों का बाल कटवा कर रख दिया था वही गंदगी का अंबार लगा दिया था इसी बात को मना करने पर कमरुद्दीन अंसारी और रजाक मियां ने गाली गलौज दी इसका जब मैं विरोध की तो मेरे साथ मारपीट कर दिया वही नसीरन बीबी की मारपीट को देख उनके पति ताहिर अंसारी भी कमरुद्दीन मियां और रजाक मियां पर टूट पड़े वहीं दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो जाने से चारों घायल हो गया है इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से बेंगाबाद थाना में आवेदन दी गई है पुलिस मामले की जांच में जुटी है।