बेरमो संवाददाता/ राजेश मिश्रा
बेरमो / अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के धनबाद विभाग के बेरमो स्थित अनपति देवी सरस्वती विद्या मंदिर में 09 से 011 दिसंबर तक चल रहे अभ्यास वर्ग के समापन सत्र में भाजपा के युवा नेता सह जिला मंत्री और जनता के लोकप्रिय विक्रम पांडे जी आयोजन में सम्मिलित हुए इस आयोजन में धनबाद बोकारो बेरमो के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया अभ्यास वर्ग का उद्घाटन प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर ओ .पी .सिन्हा जी, संगठन मंत्री श्री राजीव रंजन जी, प्रदेश मंत्री श्री सोमनाथ भगत जी, धनबाद विभाग के संगठन मंत्री श्री रत्नेश त्यागी आत्मीय जी से और शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें अपनी ओर से डायरी भेंट की भेंट की मौके पर साथ में उपस्थित विवेक पाठक जी, नवीन महतो जी , मनजीत जी ,और रोशन जयसवाल, जी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे