बेलागंज।सरकार के निर्देशानुसार शनिवार को बेलागंज थाना में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड के तीन जगहों से जमीनी विवाद को लेकर तीन मामले आए। राजस्व पदाधिकारी निकिता अग्रवाल के नेतृत्व में लगाए गए जनता दरबार में तीनों मामलों का ऑन द स्पॉट निपटारा कर दिया गया। राजस्व पदाधिकारी निकिता अग्रवाल ने बताया कि जनता दरबार के दौरान आए सभी मामलों का निपटारे का हर संभव प्रयास किया जाता है। मौके पर राजस्व कर्मचारी एवं बेलागंज थाना के एएसआई सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
Categories: