गया।कुढ़नी में चिराग पासवान समर्थित भाजपा उम्मीदवार की जीत पर पार्टी के प्रदेश सचिव पंकज सिंह ने कहा की बिहार के कोने कोने मे चिराग फैक्टर की चर्चा हो रही है।आज के परिवेश मे सभी जाति ,धर्म के लोग चिराग पासवान जी मे अपनी आस्था प्रकट कर रहे है।बिहार की जनता अब चिराग पासवान जी को मुख्यमंत्री के रूप मे देखना चाहती है ।आज उसी का परिणाम है कि चिराग पासवान जी जिस गठबंधन मे जा रहे है। जनता उन पर विश्वास कर उस गठबंधन को जीत दिला रही है ।उसी का असर है कि सात पार्टीयों का महागठबंधन कुढ़नी विधान सभा मे धराशायी हो गई है। और चिराग पासवान समर्थित भाजपा उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता जी को जीत हासिल हुई है।
प्रदेश सचिव पंकज सिंह ने कहा की जद यू व महागठबंधन की चाल बिहार की जनता को समझ मे आ गया है।जनता चाचा भतीजे की झांसे मे आने वाली नही है ।बिहार की जनता 2024 लोकसभा और 2025 विधान सभा मे महागठबंधन को उखाड फेकेगी। जनता ने जद यू को नकार दिया है।बिहार मे नीतीश कुमार जी का जनाधार समाप्त हो चुका है ।
बिहार मे अब लोकसभा व विधान सभा चुनाव में लोजपा भाजपा की सरकार बनेगी।
अब बिहार मे नीतीश कुमार फ्लाप फिल्म के हीरो बनकर रह गए है।
पार्टी के सभी साथियों ने कुढ़नी विधान सभा की जीत पर चिराग पासवान जी को बधाई दिया है