टीबी रोगियों की पहचान कर, उनके उपचार की और निगरानी की होगी व्यवस्था
संवादाता तुषार शुक्ला
लखीमपुर खीरी। प्रत्येक माह की 15 तारीख को सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर निश्चय दिवस मनाया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक समीक्षा बैठक की। जिसमें सीएचसी और पीएचसी पर तैनात मेडिकल ऑफिसर और एमओटीसी सहित सीएचओ और एनटीईपी स्टाफ शामिल हुआ।जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि शासन द्वारा प्रत्येक माह की 15 तारीख को निश्चय दिवस मनाने का आदेश दिया गया है। इसकी तैयारियों को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उनके द्वारा समीक्षा बैठक की गई है। पत्र का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा टीबी को 2025 तक देश से समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। अभी विश्व में टीबी रोगियों की संख्या का 20 प्रतिशत रोगी भारत में ही हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री जी के लक्ष्य को पूरा करने के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाकर रोगियों को पहचानने और उन्हें दवा देने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में निश्चय दिवस प्रत्येक माह की 15 तारीख को मनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसकी समीक्षा उच्चाधिकारियों द्वारा की जाएगी। इसके लिए प्रचार-प्रसार संबंधी गतिविधियां की जाएंगी। जिसमें आशा गांव में भ्रमण कर लोगों को जानकारी देगी। वही सभी आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर इसे व्यापक रूप से मनाया जाएगा। इसी के साथ जनपद स्तरीय चिकित्सालयों सहित सीएचसी और पीएचसी पर भी इस दिवस को मनाया जाएगा। इस दौरान टीबी के मरीजों की छुट्टी हुई जांचें, जैसे डायबिटीज, एड्स, ब्लड प्रेशर आदि की जांच कराकर पोर्टल पर फीट की जाएगी। इसी के साथ टीबी के मरीजों के खातों को भी पोर्टल पर फीड किया जाएगा। ऐसे रोगियों का इलाज भी किया जाएगा, जिन्हें चिन्हित तो कर लिया गया है, परंतु किन्ही कारणों से उनकी दवा अभी नहीं शुरू हो पाई है। वहीं यूडीएसटी के माध्यम से टीबी के गंभीर मिल मरीजों की जांच और उपचार सुनिश्चित किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत क्षय रोगियों का चिन्हीकरण कर उनकी जांच करा कर उन्हें दवाएं वितरित की जाएंगी और उन पर निगरानी भी रखी जाएगी। इसी के साथ निश्चय दिवस की समस्त गतिविधियां पोर्टल पर भी अपलोड की जाएंगी। जिसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में अगले दिन इसकी समीक्षा की जाएगी। जिसकी रिपोर्ट जिला अधिकारी को प्रस्तुत की जाएगी। इस दिवस को व्यापक रूप से और दिए गए निर्देशों के क्रम में मनाने को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए यह मीटिंग की गई है।