गया साईबर क्राइम को लेकर एसपएसपी ने की बैठक!

गया जिले के जिला परिषद के सभागार मे एसएसपी हरप्रीत कौर के निर्देशानुसार साईवर क्राइम को लेकर एक बैठक की गई इस बैठक मे सभी थाना के पुलिस एवं बैंक के अधिकारीय गण मौजूद थे! वही इस संदर्भ मे एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि गया इस मीटिंग का कई मकसद था और इस मीटिंग को काफी पहले से ही करने वाली थी इस मीटिंग में बैंक से रिलेटेड हो या ट्रांजेक्शन से रिलेटेड हो इस बिंदु पर काफी डिटेल्स से डिस्करशन किए हैं! और बाईक पेट्रोलिंग तथा थाना के द्वारा बैंक मे रेगुलर जाती है और जांच करती है! बैंक वाले भी बताते है कि पुलिस रेगुलर बैंक से पूछताछ करता है और साथ ही ग्राहको से पुलिस पूछताछ करता है! और बैंक वाले ने भी बताया कि पुलिस बैंक मे रेगुलर आता है और पूछताछ करता है और आसपास भी नहर रखता है इस बात से हमलोगों को काफी संतुष्टि जाहिर करता हू और जो भी पुलिस वहां पर पेट्रोलिंग कर रही है किसी को कोई शिकायत नहीं है।पुलिस के द्वारा बैंक से आग्रह किया गया था कि जो भी सीसीटीवी हो या गार्ड हो उसे भी गुप्त रखिए ताकि कहीं पर भी इस तरह की घटना हो उसे रोका जा सके! उन्होंने य़ह भी की जो फ्रॉड होता है एटीएम मे होता है या फिर ओटीपी के माध्यम से होता है। इसके लिए इनलोगों से हम निवेदन किए है कि जागरुकता शिविर लगाए और लोगों को जागरूक करे और पुलिस वाले भी जागरुकता शिविर लगाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगा ताकि लोग साईवर क्राइम से बच सके!

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *