गया। 6 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा +2 उच्च विद्यालय चाकंद परिसर में 8 दिवसीय कैंप का आयोजन शुरू हुआ। कैंप के कैंप कमांडेंट कर्नल एम के शुक्ला ने ओपनिंग एड्रेस दिया। कैंप में होने वाली गतिविधियों, मैप रीडिंग, फायरिंग, ड्रिल, जमीनी कला एवं युद्ध कला आदि को अच्छे से सीखने पर बल दिया। कैंप में साफ-सफाई एवं स्वास्थ्य का ध्यान रखने की हिदायत देते कैंप को सफल बनाने प्रेरित किया।गर्ल्स कैडेट राधा,पूजा ने बताया यह उनका पहला कैंप है और वे काफी उत्साहित हैं।वे देश सेवा के लिए भारतीय सेना एवं अर्धसैनिक बल में भर्ती होना चाहती हैं। इस दौरान कैंप
में सूबेदार मेजर उगम सिंह, सूबेदार संजय शुक्ला,एनसीसी ऑफिसर कैप्टन डॉक्टर मुनीचंद्र मोची, फर्स्ट ऑफिसर डॉक्टर भुवन कुमार गुप्ता, सेकंड ऑफिसर सीनू कुमारी सिन्हा, तकरीरमुल्ला खान,थर्ड ऑफिसर साबुद्दीन खान,जीसीआई सुप्रिया रंजन, केयरटेकर सोनी कुमारी आदि उपस्थित थे।