बेंगाबाद / गिरिडीह जिला कांग्रेस कमिटी के नव नियुक्त अध्यक्ष धनंजय सिंह को चतरो से गिरिडीह जाने के क्रम में छोटकी खरगडीहा चौक बेंगाबाद पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के साथ माला पहना कर उनका स्वागत किया । वहीं पार्टी की मजबुती आदि को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी । मौके पर कांग्रेस के मो शमीम , मो जैनुल अंसारी , मधु मिया , मो मिनसर , रजाक अंसारी , हुसैन अंसारी , खुर्सीद अंसारी , अनवर अंसारी , छोटे दास , मंटू कुमार आदि दर्जनों कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण मौजूद थे ।
Categories: