भाटापारा / विदित है कि भाटापारा शहर के परशु राम वार्ड मे पिछले कई महिनो से सुने मकान का ताला तोडकर लाखो की चोरी हो रही थी पुलिस के द्वारा अथक प्रयास के बाद सफलता हासिल कि गई । शातिर अपराधी आरोपी द्वारा एैसी जगहो को चिन्हांकित किया जाता रहा जिसमे आस पास कोई सीसीटीव्ही कैमरा न हो तथा वापस जाने के लिए कभी मुख्य मार्गो का उपयोग नही किया जा रहा था । दिनांक 18-03-2021 को अपराधियो द्वारा वीआईपी कालोनी मे शातिराना तरीके से लाखो की चोरी की गई जिस पर पुलिस अधीक्षक आई.के.एलेसेला बलौदाबाजार के द्वारा थाना प्रभारी भाटापारा शहर को चोरो को जल्द से जल्द पकडने निर्देश दिये गये थे जिस पर थाना प्रभारी थाना भाटापारा शहर निरीक्षक विजय चौधरी के द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया । घटना स्थल मे सीसीटीव्ही कैमरा के मदद से देखा गया एक बीना नंबर काले रंग की पल्सर से घटना स्थल का रेकी किया गया जिसके बाद आरोपियो द्वारा बडी शातिराना तरीके से घटना को अंजाम दिया गया भाटापारा शहर पुलिस द्वारा सीसीटीव्ही कैमरा फुटेज को चेक करने पर आरोपी काले रंग की पल्सर पर भागते दिखे जो कुछ दुरी बाद कच्चे मार्ग का उपयोग किया गया तथा पल्सर वाहन आगे दिखाई नहीं दिया फुटेज में एक हीरो इगनाईटर गाडी से कुछ संदिग्ध जाते दिखे जिनको सीसीटीव्ही कैमरा की मदद इगनाईटर गाडी का पीछा किया गया । लगभग 150 से 200 सीसीटीव्ही कैमरो के फुटेज को चेक कर अंतत: आरोपी परशुराम वार्ड के ही अपने घर मे मिले जहां हीरो ईगनाईटर मोटर सायकल जो आरोपीयो द्वारा उपयोग किया गया था पुलिस के हाथ लगा जहां 02 आरोपी मिले जिसमे से एक नबालिक व एक आरोपी शिवम राजपुत मिला जिन्हे गिरफ्तार किया गया दोनो गिरफ्तार आरोपियो से चोरी के 317800 रूपये कि सोने चांदी के गहने, 1 मोटरसाइकिल कीमती 65000 कुल 412800 रुपये व तीन देशी कटटा जिन्दा गोलियो के साथ पकडा गया जिन्होने दो अन्य आरोपियो को साथ होना जो उत्तर प्रदेश राज्य के होना नाम राघवेन्द्रा राजपुत, दीपेन्द्रा राजपुत बताये व चोरी की अन्य सम्मपत्ति को बटवारे मे साथ ले जाना बताये । आरोपियों को गिरफ्तार का जेल दाखिल किया गया । गिर फतार आरोपियो द्वारा राघवेन्द्र राजपूत अपने अन्य साथियो द्वारा रायपुर, बिलापुर में भी किसी बडी घटना को अंजाम देने की आशंका जताई