धनबाद’ ‘ झरिया-सिंदरी मुख्य सड़क मार्ग स्थित बनियाहिर के समीप रविवार की दोपहर लगभग 1 बजे हुई सड़क दुर्घटना में आटो चालक के अलावा 3 किन्नर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को तत्काल निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया , वहीं नाराज किन्नरों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम भी कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार जेएच 10 बीसी- 3493 नंबर की कार ने बनियाहीर के पास एक ऑटो को टक्कर मार दी. इस घटना में ऑटो चालक और बैठे तीन किन्नर गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने घायल किन्नर को पास के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। इसी बीच मौका देखकर कार चालक कार लेकर भागने में सफल रहा ।
घटना की सूचना मिलते ही किन्नर समाज के लोग घटना स्थल पर पहुंचकर कार चालक की गिरफ्तारी के लिए सड़क जाम कर दिया।
झरिया थाना प्रभारी पंकज झा सड़क जाम की सूचना मिलते ही दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामला को शांत कराया। उन्होंने आश्वस्त किया कि फरार कार चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।