परिजनों को सता रही अनहोनी की चिंता
कांड्रा पंचायत के कंचन पाड़ा में 30 नंबर को सुबह 6:30 बजे घर से निकला बालक प्रताप मंडल उम्र 12 साल चार दिनों से लापता है। मामला कांड्रा थाना क्षेत्र के कंचन पाड़ा गांव का है जहां एक बालक 30 नवंबर की सुबह घर से निकला था, जो अब तक वापस नही लौटा है वहीं बालक के अभी तक घर वापस नहीं लौटने के कारण परिजनों को अनहोनी की आशंका सता रही है। आपको बता दें कि लापता किशोर कांड्रा कंचन पाड़ा गांव निवासी रोमनी मंडल का पुत्र प्रताप मंडल 12 वर्षीय है। वहीं मामला दर्ज कर पुलिस लापता किशोर की बरामदगी में जुट गई है। बालक के पिता कांड्रा रतनपुर में रहकर निजी कंपनी में का काम करते है। और उनकी धर्मपत्नी रोमनी मंडल अपने मामा घर कंचन पाड़ा में रहती है. आपको बता दें कि घर मे मौजूद मां को अनहोनी की चिंता सता रही है। परिजन भी अपने स्तर से लापता किशोर की तलाशी में लगे हुए हैं।