धनबाद: / विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर बेकारबांध स्थित विशेष बच्चों के स्कूल जीवन ज्योति व रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह ने वॉक टू फ्रीडम रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली को रवाना करने के बाद उपायुक्त ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए समय-समय पर कई कार्यक्रम किए जाते रहे हैं। विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर जीवन ज्योति स्कूल के संचालक, रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के पदाधिकारियों को उनकी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं है। वे जिस तरह से समाज में दिव्यांग बच्चों के हित में लगातार प्रयासरत रहते हैं, वह नि:संदेह काबिले तारीफ है। इसी कड़ी में अन्य स्कूली बच्चे भी आज जीवन ज्योति स्कूल के बच्चों के साथ कदम मिलाकर रैली में शामिल हुए हैं। इससे समाज में लोगों के बीच सकारात्मक संदेश जाएगा।
रैली जीवन ज्योति स्कूल से निकलकर सदर अस्पताल के लिए रवाना हुई।
इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के संजीव बियोत्रा, राजेश पारकरिया, दीपक अग्रवाल, विकास शर्मा, राहुल व्यास, डॉ मनिष कुमार, डॉ अभिषेक अग्रवाल, विशाल गंडोत्रा, पार्थो सिन्हा, जीवन ज्योति स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती अपर्णा दास, हेतल पारकरिया, शिल्पा रस्तोगी सहित अन्य लोग उपस्थित थे