गिरिडीह / झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन शाखा गिरिडीह का चुनाव आज रविवार को निर्धारित किया गया है । इसके लिए टाई सीट नम्बर 2 के उम्मीदवार सभापति संजय कुमार पासवान उपसभापति सुमन कुमार साव सचिव संतोष कुमार यादव कोषाध्यक्ष म़तोष कुमार सिंह संयुक्त सचिव साहिल आरजू केंद्रीय सदस्य संजीव कुमार अंकेक्षक सकेंद्र कुमार अपने समर्थकों के साथ गिरिडीह जिला के अंतर्गत सभी जगहों पर घूम घूम कर अपने हवलदार एंव आरक्षियों से अपने पक्ष में वोट मांग रहे है।
Categories: