भुली। भुली ओ पी क्षेत्र के पंडरपाला में एक मूकबधिर नाबालिक युवती से दुराचार का मामला सामने आया है। पीड़िता की माँ ने भुली पुलिस से शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस रेस हो गई। नाबालिक मूकबधिर युवती से दुराचार की घटना की जांच को लेकर धनबाद डीएसपी अनिल कुमार ने जांच की व जल्द अपराधी को पकड़ने का निर्देश दिया है।
खून से लथपथ मिली थी युवती
पीड़िता की माँ ने कहा है कि मंगलवार को घर से बाहर थी तो पड़ोस की एक महिला ने जानकारी दी कि बेटी के साथ कुछ गलत हुआ है। जब घर आकर देखा तो बेटी खून से लथपथ थी।
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी
भुली के पंडरपाला में मूकबधिर नाबालिक युवती से दुराचार की घटना को लेकर भुली पुलिस पाण्डरपाला के पीड़िता के आवास को जाने वाले रास्ते मे पड़ने वाला सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है।
नशेड़ी संदेह के घेरे में
मूकबधिर युवती से दुराचार किये जाने को लेकर आस पास के नशेड़ियों पर शक गहरा होता जा रहा है। पुलिस दुराचारी को पकड़ने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है।