बेरमो संवाददाता/ राजेश मिश्रा
बेरमो .: गिरिडीह लोकसभा के जाने-माने एवं जनता के लोकप्रिय पूर्व 16 वी लोकसभा सांसद श्री रविंद्र कुमार पांडे आज दिनांक 30 नवंबर, 2022 को फुसरो बाजार स्थित काशी विश्वनाथ मार्केट मे मां तारा मोबाइल नामक प्रतिष्ठान का शुभ उद्घाटन फीता काटकर किये। मौके पर श्री पांडेय ने कहा कि किसी भी धंधा या व्यवसाय में ग्राहकों के प्रति ईमानदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि फुसरो बाजार में इस तरह का प्रतिष्ठान खुलने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। वहीं दुकान के प्रोपराइटर नीरज गोस्वामी ने बताया कि आधुनिक सुविधाओं से लैस मोबाइल दुकान खोला गया है। ग्राहकों को फाइनेंस की सुविधा दी जाएगी। मौके पर फुसरो नगर मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह, महामंत्री टुनटुन तिवारी, महारुद्र नारायण सिंह, रामलाल गोस्वामी, राकेश शर्मा, रोहित मित्तल, नंदलाल महतो, संतोष सिंह, रमाकांत तिवारी, पंकज गोस्वामी, सुदामा साव, चंदा देवी, सोनू गोस्वामी, सुनीता गोस्वामी,ददन सिंह, अनिल गुप्ता, मृत्युंजय पाण्डेय, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।