गया। आजादी का अमृत महोत्सव और 11वें एएससी रीयूनियन के उपलक्ष्य में सेना का माइक्रोलाइट अभियान दल गया से बेंगलुरू तक चार माइक्रोलाइट विमानों के बेड़े के साथ आज रीवा पहुंचा।आर्मी एडवेंचर विंग की एक टीम के नेतृत्व में अभियान को बुधवार को ओटीए गया से हरी झंडी दिखाई गई। इसने आज सुबह गया से उड़ान भरी और बीएचयू वाराणसी पहुंचा। एक घंटे के बाद कर्नल लक्ष्मी कांत यादव (टीम लीडर) की टीम कर्नल राहुल मनकोटिया के साथ बीएचयू वाराणसी से रीवा के लिए रवाना हुई जो 12:10 बजे रीवा(मध्यप्रदेश) पहुंच गई। कर्नल लक्ष्मीकांत यादव (टीम लीडर) की टीम 01 दिसंबर 2022 को कर्नल राहुल मनकोटिया, कर्नल पी पी सिंह,
चैतन, नायक प्रदीप सिंह, नायक राहुल कुमार, नायक यादव विजय कुमार और नायक विपिन शर्मा के साथ जबलपुर के लिए रवाना होगी।इस अभियान में लगभग 17 दिनों में 5000 किलोमीटर की दूरी पर एक क्रॉस कंट्री उड़ान शामिल है जिसमें प्रशासन और रखरखाव के हाल्ट शामिल हैं। टीम लीडर कर्नल लक्ष्मी कांत यादव यादव ने बताया कि हम दिन में उड़ान भरते हैं और रात के समय में विमानों का रखरखाव करते हैं। इस तरह के अभियान हमेशा रोमांचकारी और साहसिक होते हैं।अभियान का उद्देश्य राष्ट्र की सेवा में तैनात हमारे बहादुर सैनिकों द्वारा दिखाए गए धैर्य और दृढ़ संकल्प को उजागर करके
देशभक्ति के संदेश को फैलाना है।